Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोनी में पांच सरकारी रसोई शुरु कराई गईं

लोनी। लॉक डाउन के दौरान बेरोजगार हुए गरीब व असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए लोनी में पांच बडी सरकारी रसोई शुरु कराई जा रही हैं। जबकि स्थानीय विधायक द्वारा संचालित आधा दर्जन रसोईयों से रोजाना हजारों लोेगों को भोजन वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा स्टेट बैंक के सामने सैनीटाइजिंग टनल भी शुरु कराई जा रही हैं।



        स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि लोनी के गरीब व असहाय लोगों को तैयार भोजन उपलब्ध कराने के लिए पांच स्थानों पर सरकारी शुरु शुरु करार्ई गईं हैं। जिनसे रोजाना भोजन के हजारों पैकेट वितरित किए जाऐंगे। कुनाल फार्म व सिद्ध बाबा मंदिर की रसोई पहले से ही चल रहीं हैं। जबकि बुद्धवार से रामफल वाटिका में रसोई शुरु करा दी गई है। गुरुवार से दादी भोई मैरिज होम एवं एक अन्य मैरिज होम में सरकारी रसोई शुरु शुरु करा दी जाऐगी। विधायक का कहना है  कि क्षेत्र वासियों को किसी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है वह सोशल डिस्टेंस का पालन कर अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें वह किसी को भूखा नहीं सोने देंगेl इसके अलावा स्टेट बैंक के सामने अंकित की सैनीटाइजिंग टनल शुरु करा दी गई है। जल्द ही नगर पालिका एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी सैनीटाइजिंग टनल शुरु कराई जाऐंगी। एसडीएम खालिद अंजुम खान ने बताया कि सरकारी रसोईयों में शुद्धता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाऐगा। सभी सरकारी रसोईयों का नेतृत्व तहसीलदार प्रकाश सिंह एवं नगर पालिका ईओ शालिनी गुप्ता करेंगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ