गाजियाबाद कार्यालय कंपनी बाग में सांझी रसोई 11 दिन से 2000 पैकेट पुलाव बना कर भोजन तैयार किया गया महानगर गाजियाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन को 2000 पैकेट में पैक करने के पश्चात वितरण किया गया।
जिसमें सोशल डिस्टेंस व का खास ध्यान रखा गया सांझी रसोई का मकसद है जो लोग गरीब हैं जिन लोगों के पास खाना बनाने की भी व्यवस्था नहीं है 1:00 तक कांग्रेस कमेटी द्वारा खाना पहुंच सके और हमारा अनुरोध उन संस्थानों से भी है जो लोग गरीबों के लिए वितरण करवाने के लिए कोई भी सामग्री वितरित करवाना चाहते हैं तो वह वह लोग महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय कंपनी बाग में संपर्क कर अपना सहयोग दे सकते हैं सूखा राशन बना हुआ भोजन इत्यादि हमारी टीम जब तक लोग डाउन रहेगा जब तक गाजियाबाद के शौक के 100 वार्डों में जहां भी हमारी तरफ से संभव होगा हम भोजन का वितरण कर आएंगे वितरण के समय सभी लोग डाउन के लिए दी गई गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया जा रहा है की गई महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक व कांग्रेस पदाधिकारी व आप और हम मिलकर सांझी रसोई में आपदा में सहयोग कर रहे हैं जबकि इस समय देश में लॉग डॉन लगे हुए आज 22दिन हो चुके हैं उसके बावजूद कांग्रेस पार्टी गरीब मजदूर सभी के लिए अपनी तरफ से शहर गांव कस्बा और देश में कोई भूखा न सोने सोए इसलिए सांझी रसोई के द्वारा भोजन का वितरण पूरे भारतवर्ष में बहुत से क्षेत्रों में किया जा रहा है देश कोरोना महामारी से से प्रभावित हैं यह सांझी रसोई लगातार जब तक लोग डॉन रहेगा जब तक चलाई जाए जाएगी गाजियाबाद महानगर में कहीं किसी भी क्षेत्र में कोई गरीब मजदूर झुग्गी झोपड़ी वाला भूखा ना सोए गाजियाबाद के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों सभी में से जो झुग्गी झोपड़ी गरीब जरूरतमंद दिहाड़ी मजदूर गरीब झुग्गी झोपड़ी फुटपाथ पर सोते रिक्शा में हाथ ठेला पर सोते हुए उन लोगों को भोजन पहुंचाया जाता है उनके बारे में हमें जानकारियां उपलब्ध कराती हैं फिर महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद की ओर से उन सभी एरिया में भोजन का वितरण करने जाती है आज गाजियाबाद में लेबर चौक रमते राम रोड पानी की टंकी के पास राजापुर गांव चौक हिंदी भवन लोहिया नगर में दिहाड़ी मजदूर आरडीसी रेलवे फाटक पर झुग्गियों में ना सर्व फाटक लेबर गया उपस्थित रहे पदाधिकारियों में महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूराम शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी आशुतोष गुप्ता मीडिया प्रभारी रवि कुमार विवेक चोपड़ा राम शर्मा संदीप सिंह आशीष प्रेमी सुनील शर्मा बलजीत भाटी रामप्रकाश कश्यप मंजूर भाई मोहित गौर सुरेंद्र शर्मा कृष्ण अवतार गोयल आदि बहुत से पदाधिकारी मौजूद रहे सभी ने अलग-अलग गाजियाबाद के क्षेत्रों में भोजन का वितरण किया
0 टिप्पणियाँ