उ. पू. दिल्ली महिला पत्रकार को शाजिश के तहत अग़वा करने और बंधक बना कर मार पीट. लूट और अश्लील वीडियो बनाने बाला मास्टर माइंड पुलिस के हथ्थे चढ़ाl (प्रतीकात्मक चित्र )
विगत 29.फरबरी शाम धरना प्रदर्शन की कवरेज कर रही महिला पत्रकार को कुछ नामचीन बदमाशों ने एक सोची समझी शाजिश कर अग़वा कर लिया और उसे एक मकान मे लेजाकर बंधक बनाया इतना ही नहीं उसके साथ बर्बरता पूर्बक मारपीट की और उसकी अश्लील विडिओ बनाई. लूट पाट की सूत्रों के मुताविक अपराधी सन्नी अपने 10से 12साथिओं के साथ भगत विहार की गली न. 6.मे जुए. सट्टे आदि अवैध कारोवार चलाता है जिसकी शिकायत होने पर उसने रंजिश मे ये बारदात की और आनन फानन मे बच्चा चोरी की कॉल कर दी जिसपर थाना दयाल पुर मे तैनात ASI. हेमराज पर लगा आरोप कि बदमासो से मिली भगत से महिला पत्रकार के साथ जबरदस्ती समझौता करवा दिया।
बाद मे आला अधिकारियो के संज्ञान मे आने पर थाना पुलिस ने मामले मे लीपा पोती कर मामूली धाराओं मे F. I.R दर्ज की गई जिसपर पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया तो सही धाराओं को जोड़ा गया मामले मे अभी तक दो लोगोँ की गिरफ्तारी हुई है बाकी 8 अभी फरार है । पत्रकारों ने थाने पर प्रदर्शन कर बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए की मांग।
0 टिप्पणियाँ