Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मै कोमल सस्ते सरकारी राशन दुकानदार पर लोगो ने राशन ना देने ब्लेक में राशन देने का लगाया आरोप क्या हंगामा 

गाजियाबाद । शालीमार गार्डन भाटी कम्पाउंड में मै  कोमल सरकारी  सस्ते गले की दुकान पर जब लोग अपना राशन लेने गए तो दुकानदार दें उन्हें राशन देने से मना कर दिया यही नहीं ब्लैक में भी राशन


दुकानदार दे रहा है जहां पूरा देश राशन मुहैया करा रही है वही गाजियाबाद खाद्य आपूर्ति विभाग ईश्वर ध्यान नहीं दे रहा है खुलेआम कालाबाजारी करने की छूट दे रखी है जिसका एक उदाहरण साहिबाबाद के शालीमार गार्डन भाटी कंपाउंड में देखने को मिला जहां पर सैकड़ों कार्ड धारकों को राशन देने की बजाय उन्हें भगा दिया जिसको लेकर के लोगों ने हंगामा किया और जिलाधिकारी महोदय से मांग की हमें इस मुश्किल समय में राशन दिलवाने की कृपा करें वही कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ