नई दिल्ली-अगर आप 18 साल के हो गए हैं और अब तक आपने अपने भविष्य के लिए कोई प्लानिंग नहीं है,तो ये मौका आपके लिए बहुत खास है।आज हम आपको एक सरकारी स्कीम
(Modi Government Scheme) के बारे में बता रहे हैं, जिसके तहत बेहद मामूली पैसे जमा करने पर आपको 60 साल की उम्र के बाद जिंदगी भर 5 हजार रुपये महीना या 60 हजार रुपये सालाना का लाभ मिलता रहेगा।अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) कम कमाने वाले लोगों के लिए मोदी सरकार की पॉपुलर पेंशन स्कीम है,जो तय इनकम की गारंटी देती है।इस स्कीम के तहत 18 साल की उम्र होते ही कोई भी देश का नागरिक जुड़ सकता है।इसके तहत एक खाता खुलवाना जरूरी है,जिसमें मंथली, तिमाही या छमाही निवेश की सुविधा है।योजना के तहत अधिकतम 60 हजार रुपये सालाना या 5 हजार रुपये महीना पेंशन की गारंटी मिलती है।
*कैसे मिलेगा 5 हजार रु महीना*
अगर अटल पेंशन स्कीम से 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं और 5 हजार रुपये मंथली या 60 हजार रुपये सालाना पेंशन के लिए अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये जमा करना होगा।यह साल भर के लिहाज से 2520 रुपये होगा।आपको 210 रुपये मंथली निवेश 60 की उम्र तक करना होगा।60 की उम्र के बाद आपके खाते में हर महीने 5 हजार रुपये आते रहेंगे, जो सालाना 60 हजार रुपये हुआ।
*कम उम्र में जुड़ने का फायदा*
अगर आप तिमाही प्लान में 18 की उम्र में जुड़ते हैं तो आपका कुल निवेश 1.05 लाख रुपये होगा।वहीं, अगर 35 की उम्र में जुड़ते हैं तो तिमाही प्लान के लिए हर 3 महीने में 2688 रुपये जमा करने होंगे।आपको 25 साल निवेश करना होगा, जिस लिहाज से आपका कुल निवेश 2.68 लाख रुपये हो जाएगा।यानी एक जैसे पेंशन प्लान के लिए आपको करीब 1.63 लाख रुपये अतिरिक्त जमा करने होंगे।
*इस योजना का फायदा*
इसमें आपका कुल निवेश सिर्फ 1.05 लाख रुपये ही होगा, जबकि पूरी जिंदगी आपके खाते में 5 हजार रुपये मंथली आते रहेंगे।
*योजना के अन्य लाभ*
>> योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही है।
>> आईटी की सेक्सन 80CCD के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलेगा।
>> एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुलेगा।
>> कई बैंकों में अकाउंट खोलने की सुविधा है।
>> शुरू के 5 साल सरकार की ओर से भी योगदान राशि दी जाएगी।
>> यह 1000, 2000, 3000, 4000 या 5000 का 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी।
>> अगर 60 साल के पहले या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि वाइफ को मिलेगी।
>> अगर सदस्य और वाइफ दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी।
*2 तरह के अन्य प्लान*
*1.तिमाही प्लान-* इसके तहत आपको हर 3 महीने में 626 रुपये निवेश करना है।यह निवेश आपको 42 साल तक करना होगा।इस दौरान आपका कुल निवेश 1.05 लाख रुपये होगा।इसके एवज में 60 साल के बाद से आपको आजीवन 5 हजार रुपये महीना मिलते रहेंगे।
*2. छमाही प्लान-* छमाही निवेश के तहत आपको हर 6 महीने में 1239 रुपये निवेश करना है।यह निवेश 42 साल तक करना होगा।इस दौरान आपका कुल निवेश 1.04 लाख रुपये होगा।इसके एवज में 60 साल के बाद से आपको आजीवन हर महीने 5 हजार रुपये मिलते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ