मुंह पर गमछा, हाथ में थैला, लॉकडाउन में बाहर निकली मजदूरों की भीड़
कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच देश की राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. दिल्ली में बुधवार की शाम यमुना नदी के किनारे हजारों की संख्या में दिहाड़ी मजदूर जमा हो गए. जिनके मुंह पर मास्क तो लगा है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई नहीं दे रहा है. यमुना किनारे हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए मजदूरों में किसी के हाथ में सामान का थैला दिखाई दे रहा है तो किसी ने मुंह पर गमझा लपेट रखा है. बताया जा रहा है कि ये प्रवासी मजदूर अपने-अपने राज्यों में जाने के लिए जुटे हैं.
0 टिप्पणियाँ