Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुस्लिम समुदाय से राष्ट्रहित में रमज़ान माह में घर पर ही नमाज़ अदा करने फांउडेशन की अपील 

कोरोना योद्धाओं का सहयोग व सम्मान करें


ग़ाज़ियाबाद : अप्रैल से शुरू हो रहा पवित्र रमज़ान माह जोकि मुस्लिम समाज के लिए रोज़ा रखने व इबादत करने का पवित्र माह माना जाता है ।लेकिन इन दिनों कोरोना संक्रमण व लाकडाउन के चलते सरकारें सभी की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठा रही हैं।


मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन (अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय-भारत सरकार) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी व सचिव सहित सभी सदस्यों ने मुस्लिम समाज से राष्ट्रहित में घर पर ही नमाज़ अदा करने व रोज़ा इफ़्तार करने की अपील की है। यह जानकारी देते हुए सदस्य सरदार एस पी सिंह ने बताया कि वर्तमान में कोरोना आपदा व लाकडाउन के मद्देनज़र अतिरिक्त सावधानी रखने की आवश्यकता है ।अत: सभी से विनम्र अनुरोध है कि रमज़ान के दिनों में तरावीह सहित समस्त नमाज़ घर पर ही पढ़ी जाय।इस सन्दर्भ में सभी लोग सरकारी निर्देशों का गम्भीरता से पालन करेंगे ।किसी मस्जिद या किसी सार्वजनिक स्थान पर समूह में नमाज़ नहीं पढ़ेंगे। कोरोना की जंग में पीछे नहीं हटेंगे और सरकार की ओर से जारी फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करेंगे ।अपने परिवार के रिश्तेदारों या अन्य परिचितों को अपने घर पर नमाज़ पढ़ने या रोज़ा इफ़्तार के लिए आमंत्रित नहीं करेंगे ।अपने सभी देशवासियों को इस कोरोना महामारी से बचाने व मुक्ति दिलाने के लिए भी अल्लाह से दुआ माँगेंगे।सभी से अपील कि वे समाज में नीचे तक पूरी स्पष्टता से यह सन्देश पहुँचाये कि स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाबल, सफ़ाईकर्मी आदि अपनी जान की चिंता छोड़कर हमारी जान बचाने की चिंता कर रहे हैं, उनका सहयोग करें । किसी भी तरह का ग़लत संदेश यदि सोशल मीडिया पर दिखता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ।फांउडेशन के अध्यक्ष मुख़्तार अब्बास नकवी के मार्गदर्शन में उपाध्यक्ष अशफाक सैफी , सचिव रिज़वान उर रहमान, उपाध्यक्ष शाकिर अंसारी, सदस्य शाहिद रिज़वी, सरदार एस पी सिंह, शेख़ अब्दुल करीम, नफ़ीस अहमद, इम्तियाज़ अहमद. सालिम हुसैन व बेगम शाहीन अख़्तर ने यह सामूहिक अपील जारी की है।यहाँ यह उल्लेखनीय है कि गत दिनों लाकडाउन के दौरान अन्य समुदाय के लोगों द्वारा भी अपने घरों पर रहते हुए ही धार्मिक कार्यों को सम्पन्न किया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ