Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगरपालिका लोनी द्वारा शुरू की गई योगी रसोई में शुक्रवार को लगभग 2200 लोगों का भोजन तैयार किया

नगरपालिका लोनी द्वारा शुरू की गई योगी रसोई में शुक्रवार को लगभग 2200 लोगों का भोजन तैयार कर पालिका के कर्मचारियों और स्वंयसेवकों की सहायता से जरूरतमंद लोगों के घर-घर तक पहुंचाया गया तो वहीं न्यू विकास नगर में असंगठित क्षेत्रों की एक बड़ी आबादी को भी भोजन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।


बता दें कि इस रसोई को अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने अपने एक महीने का वेतन देकर शुरू करवाया है। रसोई में साफ-सफाई व गुणवत्ता का विशेष ध्यान स्वंय अधिशासी अधिकारी द्वारा लगातार निरीक्षण कर सुनिश्चित किया जा रहा है।


कॉरोना आपदा के दौरान एक महिला अधिकारी होने के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर प्रतिदिन लोनी के वार्डों में साफ-सफाई, सेनिटाइज़ेशन, फोगिंग, नालों की सफाई अपनी उपस्थिति में  करवाना और लगातार उसका निरीक्षण, असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को 1000 रुपये की मदद दिलवाना सुनिश्चित करने के अतिरिक्त स्वंय योगी रसोई के संचालन का ध्यान रखना आदि कार्य का बिना रुके और थके निरंतर निर्बाध गति से करना यह बताता है कि एक अधिकारी का आदर्श स्वरूप क्या होना चाहिए वो भी ऐसे आपदा के समय जब कई अधिकारी कर्मचारी कॉरोना का बहाना बनाकर अपने क्षेत्रवासियों को रामभरोसे छोड़कर चले गए है।


अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि लोनी की जनता को शुद्ध भोजन समय पर मिलें और क्षेत्र में कॉरोना के संक्रमण को फैलने न दिया जाए इसके लिए हर जरूरी कदम युध्दस्तर पर पालिका द्वारा उठाएं जा रहे है जिसमें, सेनिटाइज़ेशन, फोगिंग, नालों की सफाई व प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मदद मिले इसके लिए हम वचनबद्ध है। इसलिए क्षेत्र में कहीं से भी मदद के लिए कोई भी फ़ोन आता है हमारे कर्मचारी व मैं स्वंय उसको अटेंड करती हूं और समस्या का निस्तारण सुनिश्चित करती हूं। साथ ही लोगों की बढ़ती मांग के अनुसार हम सहायता का दायरा भी बढ़ाते जा रहे है। हमारा प्रयास है कि सीमित संसाधनों के बावजूद इस संकट की घड़ी में लोनी के नागरिक परेशान न हो और हमें हर कार्य में लोनी की जनता स्वेच्छा से सहयोग भी कर रही है जो हमारे मनोबल को और बढ़ाने का कार्य कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ