Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पाकिस्तान में आमिर खान को हत्या का आरोपी बता, फोटो के साथ न्यूज चैनल ने चलाई ये खबर!


दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पर यूं तो भारत में कोई मुकदमा नहीं है. महज जब एक टीवी चैनल के खास प्रोग्राम में जाते हैं तभी वहां के एंकर इनके ऊपर जनता की ओर से मुकदमा चलाते हैं. इसके अलावा उनके ऊपर कभी कोई पुलिसिया मामला नहीं रहा. बल्कि कई बार वो पुलिस के बेहद करीब नजर आते हैं. उन्होंने मुंबई पुलिस के आयोजित एक कार्यक्रम में गाना भी गाकर सुनाया था. लेकिन एक न्यूज चैनल ने उन्‍हें हत्यारोपी बताते हुए उनकी फोटो का इस्तेमाल भी किया और खबर भी चलाई।





(भारतीय फिल्म अभिनेता आमिर खान)


हालांक‌ि यह कोई भारतीय न्यूज चैनल नहीं था. बल्कि यह एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल था. जिसने आमिर खान की तस्वीर बतौर हत्यारोपी चलाई. अब ट्विटर समेत कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये चैनल ट्रोल रहा है. अब लोग इसमें चुटकी भी ले रहे हैं. इस मसले पर पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट किया, "हमें नहीं पता था कि इंडियन एक्टर पाकिस्तान में 17 सालों से रहे हैं." असल में जो दस्तावेज सामने आए हैं उनमें एक आमिर खान नाम के शख्स पर हत्या का मुकदमा चलाया जा रहा है और वो 17 सालों से पाकिस्तान में ही है. लकिन जब न्यूज चैनल को खबर मिली तो वहां के कर्मचारियों ने भूलवश अपने यहां के हत्यारोपी शख्स की तस्वीर दिखाने के बजाए बालीवुड के बेहद मशहूर अभिनेता आमिर खान की तस्वीर चला दी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ