साहिबाबाद : कोरोना को करुणा से हराएंगे... आज वार्ड 37 शालीमार गार्डन के पार्षद सरदार सिंह भाटी ने अपने वार्ड मे सफाई व्यवस्था एवम नगर निगम गाज़ियाबाद के सभी कर्मचारियों को पुष्प मालाय पहनाकर उन सभी सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया।
और उनका हौसला आवजाही किया पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया कोरोना वायरस को हराने की जंग में देश की इस सामूहिक लड़ाई में जब हर कोई किसी न किसी तरह की मुसीबतों का सामना कर रहा है ऐसे में नगर निगम के कर्मचारी दिन रात सफाई व्यवस्था मे लगे हुए l यह कर्मचारी इस महामारी बीमारी कोरोना के समय मे भी हम लोगो की गलियों, सड़को की सफाई, नालियों की सफाई क्षेत्र मे गाड़ी द्वारा सड़को गलियों को सेनेटाइज़ कर रहे है फोगिंग मशीन से फोगिंग कर रहे है, जगह जगह सेनेटाइज़ का छिड़काव कर रहे है जिससे हम सभी स्वस्थ रह सके l पार्षद ने बताया आज सभी सफाई कर्मचारियों को पुष्प मालाओ के साथ उनको सम्मानित किया गया और सभी कर्मचारीओ को आटा, दाल, चीनी,चावल, तेल और उनके स्वस्थ रहने के लिए उन्हें मास्क, हेंड सेनेटाइजर, हाथो के गिलबस वितरण किए गए l साथ ही साथ पार्षद ने सभी सफाई कर्मचारीयो को वीर योद्धा बताया l इस मोके पर सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने मे स्वामी विवेकानंद एन्क्लेव की आर डब्लू ए ने पूरा सहयोग किया l हमारी इस मुहिम में साथ मे रवि भाटी प्रदेश मंत्री, कालीचरण पहलवान,कैलाश यादव,एच के शर्मा,अमर सिंह,सफाई सुपरवाइज़र सुनील पवार, राजेश मेट, मिश्रा जी, दीपक ठाकुर, शिवम चौधरी, साहिल ठाकुर,विनोद यादव,सुदीप शर्मा, सोमनाथ चौहान,आदि सभी ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया ।
0 टिप्पणियाँ