गाजियाबाद थाना टीला मोड़ क्षेत्र के कोयल एनक्लेव में लॉक डाउन के बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाएं मॉर्निंग वॉक के लिए प्रतिदिन आते हैं।
लेकिन पुलिस द्वारा शक्ति ना करने पर मॉर्निंग वॉक करने वाला कोई भी व्यक्ति लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहा है बिना मास्क लगाए बिना सोशल डिस्टेंसिंग के मॉर्निंग वॉक करते सैकड़ों व्यक्ति को जिनके लिए ग्राउंड में दिखाई देते हैं जिसकी सूचना कॉलर ने दिनांक 17 /4/2020 को सुबह लगभग 6:34 मिनट पर यूपी 112 पर सूचना दी कोयल एनक्लेव में सैकड़ों व्यक्ति मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं पीआरवी 2164 द्वारा6:41 मिनट पर फोन आया कि अभी आ रहे हैं कुछ क्षण बाद आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा कॉलर के 20 मिनट इंतजार करने के बाद भी पीआरबी 2164 नहीं आई केवल कॉलर को फोन उठाकर आने का आश्वासन देकर की खानापूर्ति वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पीआरवी का रिस्पांस 5 से 7 मिनट का बताते हैं क्या यही है पीआरवी का रिस्पांस 20 मिनट तक कॉलर इंतजार करने के बाद पहुंचा अपने घर कॉलर पीआरबी की शिकायत करेगा उच्चाधिकारियों से ताकि जनता को समय पर न्याय मिल सके
0 टिप्पणियाँ