कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए देश में अभी 3 मई तक लॉकडाउन है अब जबकि इंडस्ट्री पूरी तरह से ठप हो गई है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
ऐसे में पेपराजी कवर करने वाले फोटोग्राफर का काम बिल्कुल बंद हो गया है. 3 दर्जन से भी ज्यादा पपराजी फोटोग्राफर फिलहाल काफी मशक्कत का सामना कर रहे हैं. ऐसे में एकता कपूर ने मदद के हाथ आगे बढ़ाई हैं. पपराजी का एक अकाउंट हैंडल करने वाले विरल भयानी ने मीडिया से हुई फोन पर बातचीत में बताया है कि पेपराजी फोटोग्राफर के लिए एकता कपूर ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.
उनकी टीम के 15 लोगों को अमाउंट ट्रांसफर किया गया है, जो कि एकता कपूर ने दिया है. हालांकि इस वक्त बॉलीवुड में पपराजी कवर करने वाले तकरीबन 38-40 फोटोग्राफर मौजूद है. एकता कपूर ने फिलहाल 15 फोटोग्राफर के अकाउंट डिटेल लेकर पैसा ट्रांसफर किया है. चाहे एयरपोर्ट हो या फिर किसी एक्टर के घर के बाहर. वर्कआउट और जिम की तस्वीरें हो या कौन कहा डिनर करने जाता है और कौन शॉपिंग, कौन किसका दोस्त है और किसने किसे अवॉइड किया यह सारी जानकारी यह पपराजी फोटोग्राफर फोटो के द्वारा दिया करते थे.
बता दें, देश में अभी 3 मई तक लॉकडाउन है. वहीं, देश मे कोरोना पीड़ित की संख्या 20 हजार पार हो गई है. इसमें 15 से ज्यादा लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
0 टिप्पणियाँ