Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राशन लेने के लिए राशन कार्ड धारकों सैकड़ों की संख्या में सुबह 5 बजे एकत्र एक झुंड में खड़े रहे लोग!

*कासिम राशन विक्रेता कोरोना वायरस को दे रहा है दावत, पुलिस मौके पर*


*साहिबाबाद।* गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना ​क्षेत्रान्तर्गत अर्थला जिसमें दो वार्ड 44, 38 आते है। जहां सरकारी गल्ले की राशन बांटने वाले 3 से अधिक विक्रेता हैं। उनमें से एक का नाम कासिम है। वैसे को कासिम की राशन बांटने को लेकर अनेक शिकायतें सामने आती रही हैं किन्तु वह शिकायते मात्र एक या सिर्फ उन राशन कार्ड धारकों तक सीमित थी जो कि उसके यहां से राशन लेते हैंं। 
वर्तमान में कोरोना वायरस के कहर को सभी जानते हैं जिसके अन्तर्रगत भारत के प्रधानमंत्री सहित अन्य देशों के अनेक प्रधानमंत्रियों ने अपने अपने देश में लॉकडाउन किया है, जिससे की वह अपने देश के नागरिको को कोरोना जैसे महामारी से बचा सके। 
अब बात अगर जिला गाजियाबाद कि की जाये तो इस बात को लेकर अलग अलग मामले नज़र आ रहे। एक तरफ जहां योगी सरकार और पुलिस प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती रही है। यहां के गणमान्य लोगो और समाजसेवियों द्वारा भी कोरोना से निपटने के लिए बढ़चढ़कर आगे आ रहे है, साथ ही गरीबों की मदद भी कर रहे हैं। 
वहीं अर्थला में स्थित राशन विक्रेता कासिम ना तो इन चीजों पर ध्यान दे रहा हैं और लगता है कि उसे इस चीज की कोई ​फ्रिक है। 
बताते चले कि कासिम द्वारा राशन कार्ड धारकों को सुबह 6 बजे बुला दिया जाते हैं और वह 11 से 12 बजे तक राशन बांटता हैं। गुरूवार सुबह जब उसकी दुकान पर हमारे संवाददाता गये तो देखते हैं कि वहां सैकड़ों की संख्या में राशनकार्ड धारक लाइन में लगे है और अनेक लोग अलग अलग झुण्डों में खड़े हैं। जब लाइन में लगे लोगों पूछा तो उन्होने बताया कि कासिम ने कहा है कि सुबह 6 बजे से राशन बंटेगा तो हम लोग सुबह 5 बजे से ही लाइन में खड़ें है।
गरीब लोगों एक तरफ तो कोरोना का भय सता रहा हैं और दूसरी ओर राशन ना मिलने से भूखे मरने का डर भी। इस कारण वहां लोगों का जमावाड़ा लगा हुआ है। वहीं मौके पर वहां मौजूद पुलिस वैन भी देखी गयी। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
अब सोचने वाली बात यह है कि 
*क्या राशन विक्रेता कासिम को यह ज्ञात नहीं है कि कोरोना एक महामारी हैं। जिसके चलते पूरे देश में बंद है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ