रूबी अग्रवाल ने विश्व कि कई देशों की महिलाओं के साथ एक ही आवाज उठाई कि हम होंगे कामयाब कोरोना एक ऐसी बीमारी जो पूरे विश्व में अपने पैर पसार रखी है और सभी लोग अपने अपने घरों में
कैद हो गए हैं इस माहौल में अलग-अलग देशों की महिलाओं ने सभी के मन में उम्मीद जगाने की कोशिश करी है कि हम होंगे कामयाब जिसमें रूबी अग्रवाल इंडिया से वैशाली आर्य, आयरलैंड ,से कुलदीप कौर कनाडा, से सुरभि गुप्ता, यूएई से भारती वर्मा, न्यूजीलैंड से श्रुति अग्रवाल यूएसए ,से शिल्पी ,लंदन से शिल्पा मिश्रा ,जर्मनी से सभी ने इस वीडियो में बहुत जोश के साथ यह मैसेज भेजा है की काली रात के बाद दिन होता ऐसे ही हम हिम्मत रखे और एक दिन हम इस वायरस से मुक्त हो जायेगे और फिर हम होंगे कामियाब
रूबी अग्रवाल ने कहा की इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है और बहुत शेयर भी कर रहे है सभी को महिला शक्ति का यह मैसेज बहुत पसंद आया
फिर से हम होंगे कामियाब।
0 टिप्पणियाँ