लॉक डाउन के महज 21 दिन जनता ने बड़े मुश्किल से काटे हैं आगे जनता कमोबेश रोड पर ही निकलेगी अगर समय रहते जनता के लिए समुचित उचित व्यवस्था नहीं की गई तो, भूखे भजन न होय गोपाला रख लो आपन कंठी मालाl
जब भारत सरकार के पास पर्याप्त राशन का भंडार है तो फिर लोगों के पास पहुंच क्यों नहीं रहा है आखिर क्यों जनता को मजबूर किया जा रहा है भूख से मरने के लिए समय रहते सरकार को इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे कि लोगों को उनके स्थान अथवा घरों में रोका जा सके आखिर उचित मात्रा में सरकार के पास डोनेशन की रकम भी पहुंच चुकी है तो फिर दान की रकम दान देने में क्या हर्ज है आखिर जनता के लिए ही तो लोगों ने दान दिया है जब देश की जनता ही खुशहाल नहीं रहेगी तो फिर उस राष्ट्र का क्या महत्व रहेगा किसी भी राष्ट्र का निर्माण उस राष्ट्र की जनता द्वारा ही होता है सरकार को चाहिए कि सभी सरकारी एजेंसियों को उचित व्यवस्था के लिए लगा दिया जाए जिससे कि सभी के पास समय रहते सभी खाद रसद सामग्री पहुंच सके l
0 टिप्पणियाँ