Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेठ उमेश कुमार मोदी ग्रुप द्वारा उत्तर प्रदेश कोविड केयर फन्ड में सहायता स्वरूप दिये बीस लाख रुपये 

मोदी नगर : सेठ उमेश कुमार मोदी ग्रुप द्वारा उत्तर प्रदेश कोविड केयर फन्ड में 20 लाख रुपए की धनराशि सहायता स्वरूप सहयोग किया है । 
यह जानकारी मोदी शुगर मिल के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश मलिक ने दी ।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन में अति कमजोर जरूरत बंदो को प्रति दिन लगभग पांच सौ पैकेट भोजन की व्यवस्था की गई है ,ताकि कोई भी भूखे पेट न रहें । 
इस अवसर पर कोरोना से संबंधित सरकार द्वारा दी गई गाईड लाइनों का पूर्ण पालन किया जा रहा है ।
मोदी शुगर मिल के उपाध्यक्ष ने बताया कि लाॅकडाउन के उपरांत चीनी मिल द्वारा 16- 06 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है तथा अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र कराने का प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि चीनी मिल 13 अप्रैल 20 तक 75- 28 ला0कु0 गन्ने की पेराई की गयी है । विगत वर्ष में 72-10 ला0कु0 गन्ने की पेराई की गयी थी ।चीनी मिल का पेराई सत्र 15 मई तक चलने की संभावना है । मिल के उपाध्यक्ष ने किसानों से अपील की है कि साफ- सुथरा ताजा पत्ती अंगोला रहित गन्ने की आपूर्ति करें एवं समिति पर्ची के एस0एम0एस प्राप्त होने के उपरांत ही गन्ने की छिलाई- कटाई करें ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ