गाजियाबाद: श्री धार्मिक रामचन्द्र सीता देवी हरनंदी सेवा संस्था द्रारा कैलाशी सरोज शर्मा माता जी ने सुभाष नगर नंद ग्राम में खाने की सामग्री राशन वितरण किया।
वहां के लोगों ने बताया यहां कोई भी किसी भी प्रकार की सामग्री या समान देने नहीं आया और हमने जिनको भी खाने की सामग्री वितरण की सभी किराए के मकान में रहने वाले किराएदार ही थे अभी हमने 22 परिवारों को ही खाने की सामग्री वितरण की है सभी को एक जैसा पैकेज दिया है किसी को कम या ज्यादा नहीं एक समान कल फिर जाएंगे आज हमारे पास जितनी सामग्री थी वह वितरण कर दी कैलाशी सरोज शर्मा जी कि सहयोगी सुनीता उपाध्य जी ने सहयोग किया
दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम खाने वाला है सब संसार देने वाला एक राम
जय महाकाल सभी भक्तों के संकट टाल
कैलाशी माताजी सरोज शर्मा ने
10 किलो आटा
एक किलो उडद साबुत
एक किलो मुग कि दाल
एक किलो चावल
एक नमक का पैकेट
एक किलो सरसों तेल
1 किलो चीनी
एक पाव चाय की पत्ती
100 ग्राम लाल मिर्च
100 ग्राम हल्दी
50 ग्राम धनिया
50 ग्राम जीरा
एक नहाने का साबुन
एक कपड़े धोने का साबुन
एक सर्फ का पैकेट निरमा
आधा किलो गुड के साथ श्री धार्मिक रामचन्द्र सीता देवी हरनंदी सेवा संस्था द्रारा कैलाशी सरोज शर्मा माता जी ने सुभाष नगर नंदग्राम मैं 9 दिए और सरसों का तेल रुई की बत्ती वितरण की सभी को रात 9:00 बजे जलाने को कहा सभी किराए के मकान में रहने वाले किराएदार ही थे अभी हमने 121 परिवारो को वितरण किए कैलाशी सरोज शर्मा जी का अभिषेक नाथ ने भी सहयोग कियासुनीता उपाध्य जी ने सहयोग किया और खाने की सामग्री लेने वाले सभी लोगों का माताजी ने धन्यवाद किया
0 टिप्पणियाँ