सिविल डिफेंस डिविजनल वार्डन ऐ के जैन,ऐ के ठाकुर डि डि वार्डन अशोक कुमार के नेतृत्व में मेडम मधु गुप्ता , वंदना शुक्ला, गीता हुडडा , सोनिका मल्होत्रा, अज़मी नकवी , पिंकी भसीन व अन्य काफी महिलाएं ईस्ट ऐंड अपार्टमेंट इंद्रापुरम के द्वारा ३० खाने के पेकेट व २५ पैकेट चावल दाल के कड़कड़ साहिबाबाद झुग्गी-झोपड़ी में वितरित किए गए। यह सभी महिलाएं लाकडाऊन के दौरान काफी समय से सूखा राशन व स्वयं खाना बनाकर दे रही है । जिससे लोग लाकडाऊन का पालन कर सकें आवश्यक वस्तुओं के लिए बहार न निकले व *सोशल* *डिस्टेन्स* ओर *मास्क* का प्रयोग करें उन्हें जागरूक किया जिसमें आई सीओ विनोद शर्मा, सेकटर वार्डन शिवम राधव , ज्ञान प्रकाश बिट्टू उपाध्याय, नरेन्द्र तोमर, ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ