Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सूर्य साई मंदिर शालीमार गार्डन पुलिस चौकी के पीछे  किचन कम्युनिटी किचन का प्रारंभ हुआ जिसमें सबसे बड़ा योगदान वरिष्ठ समाजसेवी रामदुलार यादव का रहा

शालीमार गार्डन:  महंत जुना अखाड़ा भगीरथ पूरी  महाराज योगी आश्रम सूर्य साई मंदिर शालीमार गार्डन पुलिस चौकी के पीछे  किचन का काम शुरू हुआ जो सरकार के परमिशन के आधार पर हुआ यह कार्य शुरू हुआ ।


यह किचेन 17 अप्रैल से शुरू हुआ । पहले यह किचन पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने शुरू किया जिसमे रोज का 1000 पैकेट जाते है सुभा और शाम को और अब इसके बाद तमाम संस्था सहयोग देने के लिए आने लगे जिसमें एक कश्मीरी समाज के लोगों ने एक दिन किया आज बंगाली समाज के लोगों ने किया है और तमाम कई छोटे-छोटे संगठन आकर अपना सहयोग कर रहे हैं । आज श्रीमान गौतम आए जो कि जोनल प्रभारी है उन्होंने अपने जेब से फंड  गौशाला के चारा के दिया और नंदी गौशाला में कुछ यहां पर जानवर है इनको शिफ्ट करने के लिए आदेश दिए और कहा कि जो संभव हो सके मैं प्रयास करूंगा फिर इसके बाद किचन में आकर निरीक्षण किया जरूरतमंद लोगों को जो मजदूर तबके के लोग हैं फसे हुए है जिसके पास यहां पर कुछ नहीं है वो भूखा न रहे उन्होंने कहा कि वह एक भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने देंगे । यह गौतम जी का बहुत बड़ा सराहनीय कदम है जो इन्होंने इस किचन को हमेशा निरक्षण भी करने आते हैं और साफ-सफाई का भी ध्यान रखते हैं तमाम पानी से लेकर यहां पर फॉकिंग मशीन से लेकर लाइट से लेकर सारी व्यवस्था गौतम जी ने करवाया है और इनका है कि इस इलाके में कोई भी गरीब भूखे ना सोए इसलिए इन्होंने रात को भी 8:00  9:00 बजे आकर निरीक्षण किया करते है और किचन का जोभी कमी होता है चाहे वो राशन का हो या कोई और कमी उसे जोनल प्रभारी  आके पूरा करवाते है । इस किचेन को चलाने में बी एन तिवारी , संत सिंह बंसल , ड्रा के एल विश्वर्मा , अशोक शाह , तिलक राम पांडे , संजय  शर्मा , राजेश मिश्रा , बिजेंद्र कुमार शर्मा , ऋषि पल सिंह , आशीष दास , मौसम चक्रवर्ती , आलोक हवलदार ने सहियोग करते है । जोनल प्रभारी के कहने पर रामदुलार यादव जी ने 2 - 2 कुंटल चावल और आटा और 5 कनस्तर रिफाइन देकर इस किचेन को साहियोग किया और रामदुलार  ने कहा कि जब तक लॉक डाउन है यह  किचन चलाते रहो ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ