देश में लॉक डाउन के चलते देश में फंसे बिहार के कई मजदूर तथा गरीब भाइयों- बहनों को तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी द्वारा राशन वितरण कर उनकी उचित सहायता की जा रही है
गत दिनों से प्रदेश अध्यक्ष बिहार के गरीबों मजदूरों की सहायता के लिए। सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक जितने भी कॉल आते हैं। उनके संतोषजनक जवाब देकर उनकी उचित सहायता की जाती है। तथा जरूरतमंदों तक सामान को उपलब्ध कराया जाता है। ताकि कोई भी व्यक्ति इस लॉक डाउन के चलते भूखा पेट ना सोए, यह फोन न केवल दिल्ली प्रदेश से ही अपितु देश के अन्य क्षेत्रों से भी आते हैं जिसमें हरियाणा के गुडगांव, फरीदाबाद व नोएडा उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्र सम्मिलित है तथा साथ ही साथ मनोज कुमार चौधरी ने जनता से भी अपील करते हुए कहा की आप सभी लॉक डाउन का पालन करें तथा घर में ही रहकर कोरोना की इस चेन को तोड़ने में मदद करें साथ ही अपने तथा अपने क्षेत्रवासियों को सुरक्षित रखें|
प्रदेश अध्यक्ष ने अनुरोध किया है कि, कोई भी भ्रामक, झूठा या अस्पष्ट स्त्रोतों से प्राप्त मैसेज आगे फॉरवर्ड ना करें। ऐसा करके किसी अफवाह को फ़ैलाने का हिस्सा ना बनें। अफवाह भी कोरोना वायरस जितन भयावह सिद्ध हो सकती है। संवेदनशील घड़ी में जल्दबाजी में कोई भी गलत निर्णय ना लें। अपने साथ-साथ अपने परिवार के जीवन को खतरे में ना डाले तथा लॉक डाउन की इस स्थिति में जो जहां है वह वही रहे। कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर ना निकले तथा नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रहे। यदि किसी व्यक्ति को इसके कुछ लक्षण दिखाई दें तो कृपया छुपाई नहीं है डॉक्टर से मिले, जिसका टाइम रहते उचित इलाज हो पाएगा| जीवन के प्रति लापरवाही ना करें, सुरक्षित रहें सतर्क रहें।
0 टिप्पणियाँ