वाराणसी : प्रशासन द्वारा किए गए तमाम वादों की पोल खोलता यह दृश्य जिसमें आप देख सकते हैं कि लगातार सामाजिक संस्थाएं प्रशासन के सहयोग से रोज 3 दिनों से 200 खाने के पैकेट का वितरण करती आ रही है।
जिसमें 10 पुडी, सब्जी बनाकर लालपुर चौकी के देख रेख में संपूर्ण जनहित विकास फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा। संस्था के संस्थापक शिवपाल शर्मा, और ट्रस्टी ओंकार नाथ, व शेखर, रितिल राव, विनोद पटेल, रवि शंकर शर्मा , सुरेंद्र चरन अधिवक्ता के समस्त टीम के द्वारा खाना बनाकर शिवपुर चौकी पर आज बांटा गया। और अपने हाथ से बनाया हुआ मास्क डेढ़ सौ लोगों को बाटा गया। संस्था ने निर्णय लिया है कि जब तक लाक डाउन रहेगा। तब तक हम सभी लोग इसी तरह से नर नारी की सेवा करते रहेंगे और अधिक से अधिक मास बनाकर के बनारस के सभी घरों में पहुंचाने की कोशिश करेंगे। हम सभी पीएम मोदी के साथ हैं। मिलकर बचाएंगे देश को और किसी व्यक्ति को सोने ना देंगे खाली पेट।
0 टिप्पणियाँ