Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया 'योगी रसोई' का शुभारंभ, अधिकारियों के साथ बैठक में दिया लॉकडाउन में जनहित को सर्वोपरि रखने का संदेश

प्रशासनिक व्यवस्था से जताया संतोष, कहा इस समय भ्रष्टाचार और लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त


सोमवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने  भाजपा संगठन, व्यपार मण्डल के सहयोग से जरूरतमंद लोगों तक भोजन आपूर्ति के लिए शिवमंदिर में 'योगी रसोई' एवं  किसान यूनियन द्वारा संगम विहार नाला रोड पर शुरू किए गए 'किसान रसोई' का भी शुभारम्भ किया।  वहीं तहसील में सभी अधिकारियों के साथ बैठक में शासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना करते हुए विधायक ने लॉकडाउन में जनहित को सर्वोपरि रखने की बात कहीं। इस दौरान लोनी एसडीएम खालिद अंजुम, तहसीलदार प्रकाश सिंह, अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, लोनी सीओ राजकुमार पांडेय व इंस्पेक्टर विजेंदर भड़ाना सहित सभी अधिकारी मौजूद रहें।


*विधायक ने कहा लोनी में लोगों तक भोजन व अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति में सभी अधिकारी और गैर-सरकारी संगठन कर रहे है अच्छा कार्य, 16 लाख आबादी के बावजूद लोनी में स्थिति है नियंत्रण*:


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शिव मंदिर में भाजपा संगठन और व्यपार मण्डल के सहयोग से शुरू किए गए 'योगी रसोई' के शुभारंभ पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन सिंह भाटी, अरविंद गोयल, शासन प्रशासन के अधिकारी एवं किसान रसोई शुरू करने के लिए भारतीय किसान यूनियन (अ) के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा व महासचिव प्रवीण सहित पार्टी पदाधिकारी महामंत्री अनूप बैंसला, भोजन व्यवस्था प्रमुख (राम कुमार त्यागी व सत्यप्रकाश चौधरी), मण्डल अध्यक्ष राहुल बैंसला, मुरारी लाल लोहरा, डॉक्टर रंजीत, सतबीर चौधरी व शासन प्रशासन के अधिकारी का आभार जताते हुए कहा आज लोनी की एक बड़ी आबादी होने के बावजूद स्थिति नियंत्रण में है तो इसका श्रेय शासन प्रशासन के अधिकारी, डॉक्टर्स स्वास्थ्य विभाग, गैर सरकारी संगठन, बिजली विभाग व सफाई कर्मचारी के बंधुओं को जाता है।  प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद से जरूरतमंद लोगों तक भोजन की आपूर्ति हेतु मंगलवार से 3 अन्य रसोई का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं योगी रसोई में अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने अपनी सैलरी में से 11 हजार की मदद प्रदान की। इस दौरान नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्र में चल रहे 'विधायक रसोई" का दर्जनों स्थानों पर निरीक्षण कर व्यवस्था से सन्तोष जताते हुए भोजन की क्वालिटी एवं पौष्टिकता का ध्यान रखने को कहा। व्यवस्था में लगें भाजपा नेता व प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा, कैलाश शर्मा, विकास मावी, वीरेश भाटी, रविंदर भाई जी, श्यामवीर खारी, हरिओम गुप्ता, जीतपाल कश्यप, राजकुमार गौड़, शिव प्रकाश शर्मा आदि का भी आभार जताया।


*लॉकडाउन में अधिकारी जनहित को रखें सर्वोपरि, सभी समस्याओं का निस्तारण करें सुनिश्चित, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त*:


तहसील में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि पूरा प्रदेश वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और जनता घर में लॉक डाउन के दौरान बैठकर इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप लोनी की जनता की हर जरूरत उनकी घर बैठे पूरी हो और कोई भी भूखा न रहें। आपदा की इस घड़ी में सभी अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे है। मजदूरों को मिलने वाली मदद व राशन वितरण आदि में भी हम सबसे आगे है।  सभी कार्यों के लिए आप सभी बधाई के प्राप्त है फिर भी पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखें किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार एवं भेदभाव की सूचना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं लोनी एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप हरसंभव मदद लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है। मंगलवार से प्रदेश सरकार की मदद से 3 अन्य रसोई की भी व्यवस्था की जाएगी और व्यवस्था दुरुस्त रहें इसके लिए तहसीलदार प्रकाश सिंह व अधिशासी अधिकारी को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में कॉरोना महामारी के मद्देनजर सभी प्रकार के नालों की सफाई, सेनिटाइजेशन, फोगिंग आदि सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है।


दूसरी तरफ विधायक ने क्षेत्र में पालिका एवं अन्य संस्थाओं द्वारा संचालित गौशालाओं का निरीक्षण कर संतोष जताते हुए कहा कि लॉकडाउन में गौवंशों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है इसके लिए सभी गौसेवक बधाई के पात्र है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ