गाजियाबाद: थाना टीला मोड़ मिली जानकारी के अनुसार 5 साल पहले गुलिस्ता नामक युवती की शादी पासोंडा निवासी इरशाद से मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी।
शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक युवती पक्ष ने दान दहेज दिया था,मगर शादी के कुछ साल बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई,जिसके चलते युवती अपने घर जफराबाद थाना वेलकम चली गई और कुछ समय से वही रह रही है,पर अभी बीती 6 तारिक को लड़के पक्ष के नम्बर से कॉल आया और उसने युवती पक्ष को समझौता करने के लिए पासोंडा बुला लिया,युवती के साथ उसकी बहन, बहनोई, ओर भांजा पहुचे मगर वहां जाना युवती की भूल साबित हुई, इरशाद ने अपने परिवार के साथ मिलकर युवती पक्ष के लोगो को जमकर पीटा और उनसे सोने की कई चीज, नकदी ओर चार मोबाईल छीनकर उन्हें भगा दिया,महिला ने मामले की जानकारी थाना टीला मोड़ पुलिस को दी मगर लगातार महिला को कार्रवाई के नाम पर टरका दिया गया,वही अभी महिला का सोने का सामान, मोबाइल ओर कुछ रुपये ससुराल पक्ष के पास ही है ओर इंसाफ पाने के महिला दर दर भटक रही है,
0 टिप्पणियाँ