Hot Posts

6/recent/ticker-posts

4 मई को ग्रीन जोन में आने के बाद गांव पसोंडा की सील खुलेगी: हाजी इज्जुदीन

साहिबाबाद: कोरोना महामारी के चलते 5 अप्रैल को  गांव पसोंडा में कोरोना केस मिलने पर जिला प्रशासन ने गांव को 8 अप्रेल को सील कर दिया था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब यह इलाका ऑरेंज जोन में आ गया है।


यह जानकारी हाजी इज्जुदीन ने देते हुए बताया की यह इलाका 4 मई को ग्रीन जोन में आ जाएगा और यहां की सील खोल दी जाएगी यहां पर तैनात एसआई तथा पुलिस बल के जवानों के साथ नादिर अली एसपीओ डीएम चौधरी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ