Hot Posts

6/recent/ticker-posts

40 टन खाद्यान्न सामग्री लगभग ₹500000 से इस लॉक डाउन के दौरान लोगों की मदद की है और करते रहेंगे : गुरप्रीत सिंह

गाजियाबाद :इंदिरापुरम गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा इंदिरापुरम के प्रधान गुरप्रीत सिंह  अपीन जान की परवा किये बगैर निस्वार्थ भाव से रात दिन दिल्ली एनसीआर के निवासियों की सेवा करते चले आ रहे हैं।


उनकी सेवा में 24 मार्च 2020 से पका हुआ खाना कच्चा खाद्यान्न सामग्री लोगों को निस्वार्थ भाव से उनके घर घर जाकर बांट रहे हैं और इनकी चर्चा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से दूर तक चली गई है।


अब वह कई प्रदेशों में भी अपने अथक प्रयास से लोगों की सेवा कर रहे हैं उन्होंने एक खास मुलाकात के दौरान हमारे संवाददाता से बताया हम देश में लॉक डाउन के दौरान भारतीय नागरिकों को बगैर किसी भेदभाव के सेवा दे रहे हैं इसमें चाहे वह करोड़पति हो या हैंड टू माउथ व्यक्ति हो हम निस्वार्थ भाव से उनकी हर समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं जितना भी हो सकता है।


गुरुद्वारा संगत के भाइयों के द्वारा यह कार्यक्रम आज तक बे रोक-टोक कार्य चल आ रहे है हम क्षेत्रीय पुलिस को भी दोनो वक्त  शुद्ध भोजन तथा पिए जल की व्यवस्था करते चले आ रहे हैं आज तक हमने पूरे एनसीआर क्षेत्र में 40 टन खाद्यान्न सामग्री लगभग ₹500000 की मदद लोगों की दे चुके हैं मेरे सभी सहयोगियों का मैं धन्यवाद करता हूं उनमें से खासतौर से मेरे भाई रियाजुद्दीन ने हमें ₹5000 की आर्थिक मदद की उन्होंने कहा कि यदि कोई और भी वस्तुओं की आवश्यकता होती है।


वह हमें बेझिझक बता दे वही गुरप्रीत सिंह की धर्मपत्नी रुपिंदर कौर ने बताया  की  हमारे दोनों पुत्र गुरनित सिंह ,गुरमीत सिंह भी इस लॉक डाउन में जन सहयोग करने में  अपने  पिताजी का हाथ बटा रहे हैं  और  हमारे पति देव जी को जन सेवा करते करते  काफी समय हो चला है  अब  हमारे परिवार को  इसकी आदत पड़ गई है  और हम  भी  इस कार्य में  उनका हाथ  बटने में चले आते है जब भी समय मिलता है  आ जाते हैं  वही  गुरप्रीत सिंह ने  अपनी लॉक डाउन हेल्पलाइन नंबर  भी जारी किया है  जिससे  किसी भी व्यक्ति को  आवश्यक  सामान की  कभी भी जरूरत पड़े  तो वह  बेरोकटोक  हमसे इस नंबर पर बता सकता है  उसकी  तुरंत हेल्प  की जाएगी हमारा नंबर है   +919999185383 इस  पर कॉल कर सकते हैं धन्यवाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ