साहिबाबाद : लाजपत नगर करोना ने आज जमाने की चिंता को भूख और भोजन के इर्द-गिर्द सिमट आई है पर लाजपत नगर आपदा प्रबंधन टीम ने होंठो की मुस्कान बनाए रखने की हर संभव कोशिश कर रही है।
विद्युत विभाग के SDO शिव कांत शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर होंसला अफजाई की ज्ञात हो कि हिमांशु शर्मा के साथ मिलकर टीम 70 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट जिसमें 14 रोजमर्रा के सामान है को वितरित किया।
हिमांशु शर्मा पूर्व पार्षद प्रत्याशी ने बताया की लाख धाम के चलते निम्न मध्यमवर्गीय तथा रोजमर्रा के काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों के पास आज जीवन को छीना बडा कष्टकारी हो गया है लॉक डाउन में लोगों को खाद्यान्न सामग्री के साथ उनके परिवार में प्रयोग होने वाली वस्तुएं भी किट के साथ दी गई इस किट को देखकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान की लहर दौड़ गई और किट का वितरण करने वाले टीम का लोगों ने तहे दिल से धन्यवाद किया और उनको दीर्घायु का आशीर्वाद भी दिया।
जब इस संबंध में हमारे संवाददाता पंडित हिमांशु शर्मा से बातचीत की तो उन्होंने बताया हमारे साथियों ने मिलकर जनता के दुख दर्द को पास जाकर महसूस किया है और हमें उन लोगों को किसी ना किसी तरह से राहत पहुंचाने थी और यह सपना जब साकार हो गया जब हमारे टीम के नौजवानों ने आपस में कंट्रीब्यूट्स कर 200 फिट तैयार की और जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनके घर पर इस खाद्यान्न सामग्री को पहुंचाया गया इसमें तमाम उन लोगों का सहयोग है जो इस दुखद घड़ी में भारत देश के के देशवासियों के दुख दर्द में खड़े हैं हम उन सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं और मैं निवेदन करता हूं कि सामर्थ महान व्यक्ति को इस दुख की घड़ी में लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और किसी भेदभाव के बिना पर काम करना चाहिए क्योंकि भारत में निवास करने वाला प्रत्येक व्यक्ति हमारा बहन भाई चाचा ताऊ आदि कई प्रकार के रिश्तो में बंधे हैं इन रिश्तो को निभाने का अब सही वक्त है।
0 टिप्पणियाँ