गाजियाबाद :आई. टी. एस. के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा 28 मई, 2020 को एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसके प्रमुख वक्ता डाॅ0 रोजर ऐनरिक द्वारा आनलाईन वेबिनार प्रस्तुत किया गया। डाॅ0 रोजर वर्तमान में टेपिग अकेदमी जर्मनी के सुप्रसिद्ध विशेषज्ञय में से एक है।
उनके इस वेबिनार का उद्देश्य काईनेशियोटेपिग द्वारा भौतिक चिकित्सा मे विभिन्न प्रकार की परेशानियो का जिसमे शरीर की चोट अंगो पर काॅटन हाइपोएलजेनिक बाटर रेजिस्टेंट इलस्टिक स्ट्रिप रखे जाते है। मूवमेंट की सहूलियत के लिये ये स्ट्रिप ऐसे फाइबर से बने होते है। जो अपनी लम्बाई से खिच सकते है। ये स्ट्रिेप लचीलेपन या मूवमेंट मे कोई रूकावट नही डालते है। इसके उलट से जख्म के भरने मे तेजी लाते है। इसलिए के टेपिंग कई किस्म के इलाज के लिए अच्छे पूरक है। काइनेशियो टेपिंग का उपयोग मांसपेशियों के स्ट्रेस के इलाज मे किया जाता है। उदाहरण के लिये मांसपेशियों को आराम देने के लिए नीली और काली के टेपिंग का उपयोग करते है। के टेपिंग एनाल्जेसिक असर भी देती है। के टेपिंग के प्रसिद्ध विशेषज्ञय डाॅ0 रोजर ऐनरिक ने निम्नलिखित फायदे बताये जैसेl
* यह लिम्लफैटिक ड्रेनेज को बढ़ावा देती है।
* ब्लड़ सर्कुलेशन को सक्रिय करती है।
* परचर बेहतर बनाने मे मदद करता है (कमजोर मांसपेशियों का अलस्मेंट ठीक करती है।
* जोडों और मांसपेशियों को अतिरिक्त सहायता देती है।
* मांसपेशियों की थकान कम करती है।
* सूजन को कम करती है और दर्द से राहत देती है।
* आइब्रुप्रोफेन जैसे इन्फलेमेटरी दवाओं के सेवन को कम करने मे उपयोगी है।
इसमें डाॅ0 रोजर ऐनरिक ने यह भी बताया कि के टेपिंग शरीर को अपने आप को ठीक करने, अपने अवांछित और अप्रिय साइडइफेक्टस या शल्य चिकित्सा जैसे अधिक उपचार के साथ दवाओं की आवश्यकता को समाप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है। काइनेशियों टेपिंग सुरक्षित, प्राकृतिक और देखभाल के लिए एक आर्दश पूरक है। वर्तमान में बाल रोगो की देखभाल में काइनेशियों टेप का उपयोग किया जा रहा है।
वेबिनार के अंत मे रोजर ऐनरिक ने विद्यार्थियों के समक्ष काइनेशियों टेपिंग का अलग-अलग तकनिक द्वारा उदाहरण के साथ अलग-अलग मरीजों पर प्रयोग किया गया जैसे न्यूरोलोजिक बालचिकित्सा, मुंह का टेढा होना अघात पहुंचने पर, आई0सी0यू0 मरीज और अंत में उन्होंने बताया कि के टेपिंग अकेदमी (जर्मनी) इस तरह के रिसर्च व अध्ययन का आयोजन आई0टी0एस0 के साथ मिलकर करेगा।
कोविड-19 के प्रकोप के कारण छात्रों के शिक्षण कार्य का नुकसान न हो इसलिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने छात्रों के लिए इस सफल आनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जिसके लिए सभी प्रतिभागियों ने उनको धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ