आई0टी0एस0 काॅलेजए मुरादनगर के बाॅयोटेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा 22 मईए 2020 को अभिनव वैक्सीन टीका विकास तकनीकी.कोविड.19 नियंत्रण का उपाय जैसे सामयिक विषय पर ओसलो विश्वविद्यालयए नार्वे के डाॅ0 अरूण कुमार ने अपना संबोधन दिया।
डाॅ0 अरूण कुमार एक जाने माने वेक्सीन वैज्ञानिक है तथा वर्तमान मे कोविड.19 के इलाज हेतु तैयार की जा रही वेक्सीन टीम के एक सक्रिय सदस्य है। इस वेबिनार में डाॅ0 अरूण ने बताया कि वेक्सीन उस औषधि संवर्ग में आती है जिसका उपयोग रोग होने से पूर्व किया जाता है। अतः जिस व्यक्ति को वेक्सीन का टीका लगा होता है उसे वह बीमारी नही हो सकती क्योंकि वेक्सीन रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि कर देती है। वाइरस ;विषाणुद्ध एक ऐसा रोगकारक होता है जिस पर एन्टीबायोटिक्स जैसी दवाओं का भी असर नही होता है।
अतः इस रोगकारक से होने वाले रोग के लिए वेक्सीन ही सर्वोत्तम विकल्प माना जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोविड.19 की मूल वेक्सीन बनाने का कार्य जोरो से चल रहा है। डाॅ0 अरूण कुमार ने इस गूढ विषय पर जन सामान्य की भाषा में लाभकारी व्याख्यान दिया। अंत मे डाॅ0 अरूण ने सभी छात्रों के द्वारा पूछे गयो सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिये। तथा इस शिक्षण इंटरेक्टिव सत्र् के आयोजन के लिए आई0टी0एस.द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैनए श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
आई0टी0एस0.द एजुकेशन ग्रुप अपने कर्तव्य के प्रति सहज रहता है। जब पूरा भारत देश कोरोना के कारण लाॅकडाउन स्थिति में है तथा विद्यार्थी भी अपने घर जा चुके है। ऐसे मे इन छात्रों की ज्ञान जिज्ञासा दूर करने के लिए ही इस सामयिक तथा विषय संबन्धित विषयो पर देश और विदेश में बैठे विषय विशेषज्ञो को आई0टी0एस0 समूह आंमत्रित कर उनके व्याख्यान कराता रहता है। जिसका श्रेय आई0टी0एस0.द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैनए डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैनए श्री अर्पित चड्ढा को जाता है। वेबिनार का संयोजन श्रीमति चारू कौशिक ने सुचारू रूप से किया। प्राचार्य डाॅ0 सुरेन्द्र सिंह ने प्रारंभ मे वक्ता महोदय का सूक्ष्म परिचय किया तथा कार्यक्रम उपरांत धन्यवाद दिया। वेबिनार में सभी शिक्षक तथा डाॅ0 पल्लवी मित्तलए डाॅ0 संजीव शर्माए डाॅ0 नेहा मित्तलए डाॅ0 प्रियंका शर्माए डाॅ0 विपिन कुमारए डाॅ0 बी0के0 तिवारीए डाॅ0 भूपेन्द्र उपस्थित रहें।
छात्रों ने आई0टी0एस0.द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैनए श्री अर्पित चड्ढा जी को धन्यवाद दिया जिनके मार्गदर्शन मे ऐसी विषय पूरक वेबिनार आयोजित की गयी। यह कहना भी प्रासंगिक है कि यह अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार पहली और अंतिम नही हैए अपितु इससे पूर्व भी ऐसी वेबिनार आयोजित की गयी है। तथा छात्र हित में अगले कुछ दिनों मे ही और भी कई अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन प्रस्तावित है जो सभी विषय संबधित होगी ताकि छात्र वर्ग लाभांवित हो सकें।
0 टिप्पणियाँ