Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन हुआ

आई0टी0एस0 इंस्टीट्यूट आफ हैल्थ एण्ड ऐलाइड साईन्सेज़


 



आई0टी0एस0 दिल्ली-मेरठ रोड़, मुरादनगर में स्थित आई0टी0एस0 फिजियोथेरेपी काॅलेज कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से हमारे राष्ट्र को बचाने के लिए हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का समर्थन करता है। ऐसी संकट की घढी में, संस्थान के अध्यापक और सभी छात्र मान्यता प्राप्त केन्द्रों से आनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में वेबिनार का संचालन तथा ऐटेंड करके खुद को ज्ञानवर्धन कर रहे है।


आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा के कुशल मार्गदर्शन और समर्थन से इस वेबिनार का बहुत आसान और ज्ञानवर्धन इंटरैक्टिव शिक्षण वातावरण में निष्पक्ष जानकारी और अनुभवों को साझा करने में सफलता प्राप्त की है, जिसके माध्यम से प्रतिभागियों को फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में बहुत लाभ प्राप्त हुआ है। छात्रों के लिए यह आनलाईन चिकित्सा और फिजियोथेरेपी के साधन के रूप में बेहद सराहनीय अनुभव था। संस्थान द्वारा बी0पी0टी0 एवं एम0पी0टी0 के छात्रों तथा फिजियोथेरेपी चिकित्सकों को हमेशा से फिजियोथेरेपी शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सीखने का अवसर प्रदान किया जाता रहा है। इस वेबिनार का उद्देश्य फिजियोथेरेपी शिक्षा और अभ्यास में नवीनतम तकनीकों कों प्रदान करना है।


*आई0टी0एस0 के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा 11 मई, 2020 को एक वेबिनार का आयोजन किया गया। यू0एस0 की प्रख्यात वक्ता डाॅ0 आशा जे0 गुमंडी, द्वारा आनलाईन वेबिनार प्रस्तुत किया गया। डाॅ0 आशा वर्तमान में ब्रायन मौर रिहैब्लीटेशन हाॅस्पिटल पेंसिलवेनिया, यू0एस0ए0 में फिजिकलथेरेपिस्ट के रूप में कार्यरत है।*


*वेबिनार का विषय कोविड-19 के दौरान फिजियोथेरेपी की भूमिका एवं सर्वोमत्तम अभ्यास था। वेबिनार में आई0टी0एस0 के फिजियोथेरेपी विभाग के सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापक तथा अन्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों ने भी आनलाईन भाग लिया। वेबिनार के दौरान डाॅ0 आशा नें एक मरीज की स्वास्थ्य देखभाल के संगठनात्मक तरीके की संक्षिप्त चर्चा की और बाद में कोविड-19 के साथ ग्रसित रोगी के संगठनात्मक तरीके की चर्चा की। उन्होंने फिर संक्षेप में बताया कि भौतिक चिकित्सक की प्राथमिक जिम्मेदारियां प्रत्येक चरण में क्या है। प्रत्येक चरण में, रोगी के लिए अनुसरण करने के लिए सर्वोत्तम अभ्यास व सिफारिशों को समझाया और फिर यह बताया कि टेलीहेल्थ रोगी को एक फिज़ीओथेरपिस्ट आउट पेशेंट सेटिंग और होम केयर सेटिंग में कैसे मदद कर सकता है। वेबिनार के अंत में वक्ता डाॅ0 आशा ने सभी विद्यार्थियों के द्वारा पूछें गये सभी प्रश्नों के जवाब दियें तथा अपने नैदानिक अभ्यास का अनुभव भी साझा किया।*


कोविड-19 के प्रकोप के कारण छात्रों के शिक्षण कार्य का नुकसान न हो इसलिए आई0टी0एस0 - द ऐजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने छात्रों के लिए इस सफल अंतर्राष्ट्रीय आनलाईन वेबिनार का आयोजन किया जिसके लिये सभी प्रतिभागियों ने उनकों धन्यवाद दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ