Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अलविदा रमजान पर शासन के निर्देशों को मानकर सामूहिक नमाज रोजा इफ्तारी ना करके

गाजियाबाद : संयुक्त व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजूर भाई और उनके साथियों को रमजान तथा अलविदा रमजान पर शासन के निर्देशों को मानकर सामूहिक नमाज रोजा इफ्तारी ना करके', करोना महा संकट काल में अपनी मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय दिया |


इसलिए पंडित अशोक भारतीय संजय गोयल तथा पंडित राकेश शर्मा ने पटका पहनाकर मंजूर भाई को सम्मानित किया इस अवसर पर गरीब जरूरतों को सुखी खाद्य सामग्री देकर ईद की बधाई दी | ईद के पावन पर्व को बेमिसाल बनाया तथा मंजूर भाई ने और नूर मोहम्मद फहीम कुरैशी मनसूर नसरू भाई राकेश शर्मा जी डॉक्टर जाहिद वसीम आदि ने दो छोटे हाथी खाद्य सामग्री को ईद के तोहफे के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में बांटने के लिए भेजा और 350पैकेट बालूपुरा और अपने पैतृक गांव सिवाल मेँ बाटे इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडलगाज़ियाबाद ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और घर से ही नमाज पढ़कर गले न मिलकर अपितु हाथ जोड़कर ईद की बधाई देने का आग्रह किया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ