Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अनुसूचित जाति के युवक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा,गुलावठी के एक गाँव में मानवता हुई फिर शर्मसार

बुलंदशहर/गुलावठी: अनुसूचित जाति के युवक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा,गुलावठी के एक गाँव में मानवता हुई फिर शर्मसार


थाना गुलावठी के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां दबंगों ने एक गरीब कमजोर युवक को बुरी तरह पीटा। पीड़ित के थाना गुलावठी में शिकायत दर्ज कराने पहुंचने पर एक दरोगा ने पीड़ित के भाई को ही थाने में बैठा लिया दरअसल मामला गांव करीमपुर से जुड़ा है जोकि थाना गुलावठी क्षेत्र में आता है जहां दबंगों ने एक अनुसूचित जाति युवक को घर से ले जाकर ईख के खेत में के अंदर बांधकर घंटों मार लगाई उनका आरोप था कि उसने उनका डीजल चुराया है जिसकी सूचना पीड़ित परिजनों ने ग्राम प्रधान को देते हुए पीड़ित पालू उम्र 29 वर्ष को जगह जगह ढूंढ़ने लगे जो कि ईख के खेत में हाथ पैर बना हुआ बेहोशी की हालत  में मिल गया जिसे परिजन तुरंत थाना गुलावठी ले आए जहां से पुलिस ने उसे मेडिकल को भेज दिया इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ करके मेडिकल से वापस आए पीड़ित व उसके परिवार में से दो लोगों को ही बैठा लिया पीड़ित के परिजनों के पूछने पर एक दरोगा ने फैसला करके उन्हें ले जाने को कहा इसकी सूचना पुलिस के उच्च अधिकारी को दी गई है अब देखना होगा कि इस मामले पर उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ