कोरोना बचाव के लिये नियमो का पालन करना अनिवार्य -जितेंद्र कुमार
नागल: कोरोना वैश्विक संकट को लेकर नागल पुलिस मुस्तैद है।पिछले दो माह से बंद पड़ी मार्किट के आज खुलने पर लोक डाउन के पालन के लिये पुलिस को बहुत निगरानी रखनी पड़ेगी।
*थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार* ने कहा कि
कोरोनो बीमारी की लेकर जो लोग गम्भीर नही है,चाहे वो दुकनदार हो या ग्राहक नियम तोडने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। सभी दुकानदारो को स्वयं और अपनी दुकान पर काम करने कर्मचारियों के साथ ग्राहकों के फेस कवर का ध्यान रखना अनिवार्य है, दुकान पर अंदर या बाहर भीड़ नही होनी चाहिये, ग्राहकों में आपस मे निर्धारित दूरी होनी अतिआवश्यक है। दुकान के बाहर पक्के पेंट के नियत दूरी बने गोले होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस संकट के समय सभी को गंभीरता से लोक डाउन के नियमो का पालन करना चाहियें।
कोई भी छूट देने का अर्थ यह नही है कि कोरोना महामारी का संकट टल गया है।पुलिस का सहयोग करे बिना वजह घर से बाहर ना निकले। बिना फेस कवर किये गए लोगो से जुर्माना वसूला जाएगा
0 टिप्पणियाँ