गाजियाबाद: मुरादनगर टेक्सास, अमेरिका की रिसर्च साइंटिस्ट डाॅ0 विजय श्री गिरधरन ने आई0टी0एस0 काॅलेज आफ फार्मेसी में आयोजित एक वेबिनार जिसका शीर्षक एप्लीकेशन आफ नेचुरल प्रोडक्ट इन काग्निटिव बिहैव्यर था में व्याख्यान देते हुए तमाम ऐसे रोग जो बढ़ती उम्र में होते है, जैसे कि एल्जाइमर रोग एवं डिमेंशिया इत्यादि के रोकथाम में घर मे उपयोग किये जाने वाले कुछ पौधे जैसे तुलसी, एलोवेरा, हल्दी, इत्यादि पर नित नये खोज के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इनको अपने भोजन का अनिवार्य अंग बनाये जाने की बात कही। डाॅ0 विजय श्री वर्तमान मे अमेरिका के एक जानी मानी संस्था टेक्सास हैल्थ साइंस, हयूस्टन यू0एस0ए0 में बतौर वैज्ञानिक शोध कार्यरत है। इससे पहले उन्होंने जापान में निमेय विश्वविद्यालय में भी शोध कार्य किया है। इस दौरान आई0टी0एस0 काॅलेज आॅफ फार्मेसी के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एंव छात्र-छात्राओं सहित लगभग 80 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस दौरान कई छात्र-छात्राओं ने विषय से संबंधित सवाल किये जिसका जवाब डाॅ0 विजय श्री तथा अमेरिका के ही एक और वैज्ञानिक डाॅ0 ए0टी0 राजराजन ने जवाब दिया।
लाॅकडाउन के चलते शिक्षा के प्रसार हेतु आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा के मार्गदर्शन तथा फार्मेसी काॅलेज के डायरेक्टर डाॅ0 एस0 सदीश के निर्देशन में निरंतर आनलाईन क्लासेज एवं वेबिनार का आयोजन हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ