Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बेवजह आफिस का मत लगाए चक्कर!

गोरखपुर व्यूरों। लाक डाउन के कारण जो जहाँ है वही फंसा हुआ है! अपने गंतव्य तक जाने के लिए सभी लोग बेहाल हो रहें हैं!


इधर कुछ दिनों से लोग एडीएम वित्त के आफिस का चक्कर लगा रहे हैं पास के लिए लेकिन एडीएम वित्त नोडल पास एवं जिलाधिकारी  का निर्देश है कि जिन को बाहर जाना या आना है वह ऑनलाइन पास हेतु आवेदन सम्मिट करें उन्हें बिना किसी सिफारिश के पास उपलब्ध करा दिया जाएगा लेकिन जनता मानती नहीं पास लेने के लिए एडीएम वित्त दफ्तर का चक्कर लगाती रहती है भीड़ को देख कर एडीएम वित्त के निर्देश पर लेखाकार विवेक श्रीवास्तव भीड़ लगाने वाले जनता को अपने-अपने घर को जाने का  निर्देश देते रहे कि अपने-अपने घरों को जाएं आपको पास ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा बेवजह यहाँ भीड़ न लगाये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ