Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजपा में विधर्मीयों को भर्ती करने का चलन चल पड़ा है  : योगी शांतिनाथ

संत समाज की मांग मनोज धामा पर गुंडा एक्ट लगा भेजा जाए जेल


गाजियाबाद: भारतीय जनता पार्टी के नेता व लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव आकर ज्योतिर्लिंग पुरा महादेव की तुलना व उन पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में संत समाज की ओर से योगी शांतिनाथ ने लोनी पुलिस को तहरीर दे मनोज धामा को जल्द ही गिरफ्तार कर  गुंडा एक्ट लगाए जाने की मांग की है जिसमें उन्होंने बताया कि मनोज धामा जैसे विधर्मी व्यक्ति ने शराबियों की लाइन की तुलना पूजनीय ज्योतिर्लिंग पुरा महादेव पर चढ़ाए जाने वाले पवित्र गंगाजल से की है जिसको लेकर संत समाज में रोष व्याप्त है उन्होंने योगी आदित्यनाथ से भी निवेदन किया है कि मनोज धामा को तुरंत पार्टी से निकाला जाए अन्यथा लोग डाउन के बाद समस्त सेन समाज इकट्ठा होकर एक बड़ा निर्णय लेगा इस दौरान योगी शांतिनाथ ने बताया कि भाजपा एक चरित्रवान पार्टी है उसने हमेशा योगी संतों और भगवान के नाम की रक्षा की है लेकिन ऐसे विधर्मी लोग जब पार्टी में आ जाएंगे तो भाजपा से हिंदू समाज का मोहभंग हो जाएगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ