Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजपा नेता ईश्वर मावी व विमला मावी की सालगिरह के अवसर पर पांचाल समाज ने 50 गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरण किया


पांचाल समाज ने 50 गरीब परिवारों को राशन सामग्री बांटकर मनाई भाजपा नेता ईश्वर मावी व विमला मावी की सालगिरह


मंगलवार को पांचाल समाज ने भाजपा नेता ईश्वर मावी व लोनी नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमति विमला मावी की शादी की सालगिरह पर 50 गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरित की।
भाजपा नेता ईश्वर मावी व लोनी नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती विमला मावी की सालगिरह पर पांचाल समाज ने लोनी की राजीव गार्डन कालोनी में स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में 50 गरीब परिवारों को राशन की किट वितरित की इस अवसर पर भाजपा नेता ईश्वर मावी व लोनी नगर पालिका अध्यक्ष की पूर्व प्रत्याशी विमला मावी का मंदिर में पहुँचने पर पांचाल समाज ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया इसके बाद भाजपा दंपति ने स्वयं अपने हाथों से गरीब परिवारों को आटे के पैकेट,सरसों का तेल, मिर्च मसाले के पैकेट व आलू आदि से पैक राशन की किट गरीब परिवारों को वितरित की।
इस अवसर पर लोनी नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी विमला मावी ने कहा कि पांचाल समाज हमेशा उनके साथ रहा है आज उनकी शादी की सालगिरह पर दर्जनों गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरित कराकर उन्होंने अपनेपन के इस एहसास को और मजबूत किया है उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में सभी सक्षम लोगों को गरीब परिवारों की मदद करनी चाहिये।
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि पांचाल समाज ने लॉक डाउन में रोजाना की मजदूरी करने वाले गरीब लोगों को सूखे राशन की सामग्री वितरित करके दर्जनों परिवारों को भूख से बचाने का पुण्य कार्य किया है इसके लिए वह पांचाल समाज के हमेशा आभारी रहेंगे।
श्री विश्वकर्मा मंदिर के पदाधिकारी लीलू पांचाल, सोहनपाल पांचाल, नरेंद्र पांचाल, सुरेन्द्र पांचाल, रविन्द्र पांचाल, कुलदीप पांचाल, पदम सिंह, अमित पांचाल, अनिल पांचाल आदि ने भाजपा नेता ईश्वर मावी व श्रीमती विमला मावी की शादी की सालगिरह पर कालोनी के गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरित की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ