साहिबाबाद : देश में कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार में लाक डाउन की घोषणा कर रखी है जिसके चलते मजदूर तबके के लोगों का जीवन यापन करना काफी कठिन हो चला सरकार ने उन्हें राशन तो दिला दिया लेकिन पकाने का कोई साधन नहीं था इस समस्या को देखते हुए भा ज पा महानगर युवा मोर्चा पूर्व जिला मंत्री इमरान चौधरी पसोंडा निवासी ने अपने क्षेत्र में रहने वाले रेडी पटरी मजदूरी करने वाले लोगों को 1 अप्रैल से प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था कर उनकी सेवा की गई इस संबंध में इमरान चौधरी ने बताया महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा तथा महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में हमने जरूरतमंदों को दो वक्त के खाने की व्यवस्था की और सभी को दवाई गोली की भी व्यवस्था की जब लॉक डाउन का 0.4 पार्ट शुरू हुआ तब भाजपा युवा नेता इमरान चौधरी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के आवास पर एक औपचारिक मुलाकात करके यहां की समस्याओं से अवगत कराया और समस्याओं को निस्तारण करने हेतु उन्होंने निवेदन किया इस संबंध में महानगर अध्यक्ष ने उनकी समस्याओं को गौर करते हुए उनको आश्वासन दिया है जल्द ही उनकी समस्याओं पर कार्य शुरू किया जाएगा
0 टिप्पणियाँ