साहिबाबाद: मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति के अध्यक्ष पंडित आर डी शर्मा ने मीडियाकर्मी पुलिस कर्मी स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सा कर्मी को ई-प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान कर रहे हैं ।
जिसमें क्रेट नेशनल अचीवमेंट के संपादक विजय भाटी को सम्मानित किया और कहा एक गंभीर विषय या यूं कहे बात है जिस पर कभी किसी ने शायद सोचा नहीं।
चिकित्साकर्मी
पुलिसकर्मी
सफाईकर्मी
और
मिडियाकर्मी
कोरोना वारियर्स् हैं।
इन सबकी सेवा के लिए प्रणाम।
पर क्या कभी किसी ने इन दिनों इस विषय पर सोचा कि घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले इन सब कोरोना वारियर्स से गंभीर काम कर रहे हैं। चिकित्साकर्मी अस्पताल में। पुलिसकर्मी सडकों पर। सफाईकर्मी भी सडकों पर। मिडियाकर्मी भी इसी तरह। पर गैस सिलेंडर डिलिवरी करने वाले घर-घर जाकर सेवा दे रहे हैं। वो भी मात्र प्रत्येक सिलेंडर कमीशन पर। इनके लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कोई योजना है क्या। इनका भी ध्यान रखा जाये।
0 टिप्पणियाँ