Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिजली विभाग की लापरवाही से गरीब किसान की 2 भैंस करंट से मरी तीन लाख मुआवजे की मांग की: श्यामवीर यादव

नोएडा :सौहरखा गाँव में बिजली विभाग की लापरवाही से श्यामवीर यादव की दो भैसो की जान चली गई ।श्यामवीर यादव सुबह 9 बजे के करीब अपने घर से जानवरों को लेकर FNG रोड़ की सृविस लेन से जंगल में चराने के लिए जा रहे थे वही सृविस लेन पर से डुब क्षैत्र में बिजली विभाग की मदद से चोरी की सैकड़ों अवैध बिजली के केवल जा रहे थे l


जिनसे 2 जानवर बिजली की चपेट में आ कर तुरन्त मर गये वही अपनी कमी को छुपाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी सुचना मिलने के बाद भी मौके स्थल पर आने को तैयार नहीं हुए वही हादसे की सुचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुच कर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे वही सौहरखा गाँव के रवि यादव ने कहा कि बिजली विभाग की मिली भगत से डुब क्षैत्र में बिजली चोरी का ये गोरख धन्धा लम्बे समय से फल फुल रहा हैं जिसके कारण आयेदिन एफ एन जी रोड़ पर बेज़बान जानवर इन हादसों का शिकार होते रहते है।। इस मौके पर भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष परविंदर यादव, कालू पहलवान,दिनेश पहलवान, कौसिन्द्र यादव,लोकैश यादव, अजय यादव,प्रदीप यादव,आदी लौग घटना स्थल पर मौजूद रहे।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ