गाजियाबाद: साहिबाबाद--थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मेन श्याम पार्क में उच्चाधिकारियों के आदेशो की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बताते चले कि लॉक डाउन 4,0 की शुरुवात हो चुकी है। मगर इससे जुड़ी कोई नई गाइडलाइन अभी लागू नही की गई वही पुराने आदेश पर ही कार्य हो रहे है।
लेकिन यहां के व्यापारी इससे परे है इसलिए उन्होंने लगभग सभी दुकानों को खोला हुआ है और धड़ल्ले से दुकानदारी कर रहे है। आपको अवगत कराते चले कि ये जगह थाने से मात्र चंद कदमो की दूरी पर है पर पुलिस प्रशासन को ये नजर नही आता इससे पहले की कोई बड़ी अनहोनी प्रशासन ध्यान दें। नई गाइडलाइन को लेकर आज डीएम साहब और व्यापारी भाइयो की मीटिंग रखी गई थी फिलहाल उसमे भी कुछ हल नही निकला कल तक समस्याओ का निस्तारण होने की उम्मीद है।
0 टिप्पणियाँ