Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिल्ली में महिला से रेप कर , फिर पीट-पीट कर मार डाला आरोपी फरार !





दिल्ली: रेप और मर्डर की यह सनसनीखेज वारदात बाहरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की है. पुलिस ने एक फैक्ट्री के अंदर खून से लथपथ लाश बरामद की. महिला की लाश फैक्ट्री परिसर में कर्मयारियों के लिए बने एक कमरे से बरामद की गई।






लॉकडाउन के दौरान बाहरी दिल्ली में बलात्कार और हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां नरेला में एक महिला के संग पहले बलात्कार किया गया, फिर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. महिला की लाश पुलिस को एक फैक्ट्री से बरामद हुई है. वारदात के बाद से ही पुलिस को फैक्ट्री के एक कर्मचारी पर ही शक है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


रेप और मर्डर की यह सनसनीखेज वारदात बाहरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की है. पुलिस ने एक फैक्ट्री के अंदर खून से लथपथ लाश बरामद की. महिला की लाश फैक्ट्री परिसर में कर्मयारियों के लिए बने एक कमरे से बरामद की गई. पुलिस को महिला के ही एक जानकार साथी पर शक है. जो मौके से फरार है. पुलिस को आशंका है कि पहले महिला के साथ रेप किया गया और बाद में उसकी पीट-पीट कर हत्या की गई.


पुलिस के मुताबिक महिला और उसका साथी दोनों ही कुंवारे हैं. महिला नरेला की एक फैक्ट्री में काम करती थी. उसकी दोस्ती वहीं दूसरी फैक्ट्री में काम करने वाले शख्स के साथ थी. यह शख्स महिला के परिवार से मिलने उनके घर भी जाता था. वो शख्स फैक्ट्री परिसर में बने एक कमरे में रहता था. महिला वहीं उस शख्स के पास आया करती थी.


सोमवार को फैक्ट्री में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उस शख्स के कमरे से उसकी महिला दोस्त की लाश बरामद हुई. जबकि महिला का साथी वहां से गायब था. पुलिस को लाश की जांच करने पर पता चला कि उस महिला की लोहे की किसी भारी चीज से पीट-पीटकर हत्या की गई है. आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ पहले रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है.


इस घटना को महिला के साथी ने अंजाम दिया है या किसी और ने, इसका पता तो तफ्तीश के बाद ही चलेगा. फिलहाल, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रेप की घटना को किसी एक शख्स ने अंजाम दिया है या इसमें कई लोग शामिल थे. पता चला है कि वो शख्स महिला पर शादी के लिए दबाव भी बना रहा था. फिलहाल मामले की जांच में जुटी नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस को मृतक महिला के उस दोस्त की तलाश है, जो वारदात के बाद से ही लापता है.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ