Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिल्ली में उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां खुली शराब की दुकानें और नाई की दुकान है संक्रमण का खतरा बढ़ा :निर्मल सिंह नामधारी

दिल्ली में खुली शराब की दुकानें लगी लंबी-लंबी कतारें शराब का इस्तेमाल करने वाले लोगों ने लॉक डाउन के चलते सरकार ने दी शराब की दुकानों को खोलने की परमिशन दिल्ली के अंदर जहां-जहां शराब की दुकानें खुली है वहां कम से कम 2 किलोमीटर से लेकर 5 किलोमीटर तक की लंबी-लंबी कतारें लग गई है।


शराब लेने वालों के 50% लोगों में ना तो मास्क  पहन रखा है नाही सोशल डिस्टेंस का उपयोग हो रहा है पूर्व जोनल चेयरमैन नगर निगम गाजियाबाद निर्मल सिंह नामधारी ने बताया कि इन शराब की दुकानों को खोलने का जो सरकार ने प्लान बनाया है उन दुकानों को सबसे पहले सैनिटाइजर नहीं किया ना शराब विक्रेताओं का को रोना केस्ट हुआ है ।


यदि इस बीच में कोई चूक होती है तो हजारों लोगों को संक्रमण का खतरा हो सकता है इस संक्रमण से हजारों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है वहीं उन्होंने बताया मिठाई की दुकानें रेस्टोरेंट आदि दुकानों का भी  होना सैनिटाइजर होना चाहिए ताकि कोई बीमारी इन दुकानों से ना फैले क्योंकि यह दुकाने काफी दिन से बंद पड़ी थी इन दुकानों के अंदर पर्याप्त मात्रा में मिठाई भी बनी पढ़ी होंगी मिठाइयों के अंदर बैक्टीरिया बहुत जल्दी पनपता है लिहाजा उन मिठाइयों को डिस्ट्रॉय कर कर सेनीटाइज करा कर फिर उन दुकानों को दोबारा से बंद करा देना चाहिए यह सैनिटाइज का काम संबंधित विभाग द्वारा कराया जाना चाहिए ताकि कोई गलती की गुंजाइश ना बचे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ