Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ईटावा बाजार क्षेत्र मे पडा़ मलवा, लोगो के लिए बना काल

कानपुर।फीलखाना थाना के अंतर्गत नगर निगम जोन 1 के इटावा बाजार क्षेत्र मे सड़क के मलवे से क्षेत्रीय़ बेहद परेशान हो रहे है।कानपुर नगर निगम जोन 1 के वार्ड 98 ईटावा बाजार मे लॉकडाउन के पहले सड़क का निमार्ण कार्य हो रहा थाl


जिसमे सड़क को तोड़कर नवनिर्माण कराया जाना था सड़क के टूटे हुए मलवे को ईटावा बाजार तिराहे पर डाल दिया गया था उसके बाद लॉकडाउन होने के कारण कार्य रोक दिया गया और टूटी सड़क व मलवा जैसे के तैसे है जब मलवा तिराहे मे डाला जा रहा था तो क्षेत्रीय़ो ने ठेकेदार को बोला था कि मलवा यहां न डलवाकर यहां से कही और फेका जाए जबकि उस समय लॉकडाउन भी नही था।क्षेत्रीय़ो ने बताया कि मलवा पूरी रोड़ पर बिखर जाता है लोगो को आने जाने मे दिक्कत का सामना करना पड़ता है साथ ही क्षेत्र वासियों को अपने अपने वाहनो को भी खडी़ करने मे परेशानी होती है मलवे की वजह से सफाईकर्मियो को भी दिक्कत होती है मलवे की वजह से नालियां भी साफ नही हो पा रही है क्षेत्रीय़ो ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय़ सभासद से भी की लेकिन लॉकडाउन का बहाना बनाकर सभी पल्ला झाड़ रहे है जबकि जिलाधिकारी द्धारा ये आदेश भी दिया जा चुका है कि अनुमति लेने के बाद निर्माण कार्य करा सकते है लेकिन ईटावा बाजार क्षेत्र के इस मामले को कोई भी सुनने को तैयार नही है जिस फैले हुए मलवे के कारण क्षेत्र वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ