Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एलपीजी गैस सस्‍ता हुआ लेकिन इस बार नहीं मिलेगी एलपीजी सबसिडी जानिये क्या है वजह

दिल्ली: एलपीजी सिलेंडर  के दामों में बड़ी कटौती हुई है। इससे देश की जनता को राहत जरूर मिली है लेकिन गैस की सबसिडी ने वालों के लिए शायद उतनी बड़ी राहत ना हो क्‍योंकि इस बार या तो सबसिडी नहीं मिलेगी या मिलेगी तो केवल नाम मात्र की। असल में हुआ यह है कि गैस के दाम इतने घटे हैं कि अब सबसिडी और कमर्शियल सिलेंडर के सिलेंडर के दाम समान ही हो गए हैं।


यह स्थिति संभवत: पहली ही बार बनी है। आइये समझते हैं सबसिडी की चाह रखने वालों के लिए इस बार कैसे पेंच फंसा है। एलपीजी निर्माता कंपनियों ने इस महीने सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में भारी कमी कर दी है। एलपीजी व्यवसाय के इतिहास शायद में इससे बड़ी कमी और कभी देखी नहीं गई। 222 रुपए प्रति सिलेंडर कीमत में गिरावट आई है। केंद्र सरकार द्वारा तय बेस रेट के आधार पर इस बार कार्डधारकों के बैंक खाते में सब्सिडी के रूप में मात्र पांच रुपए ही केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जमा किए जाएंगे। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने वर्तमान में प्रति सिलेंडर 605 रुपए बेस रेट तय किया है। बेस रेट के हिसाब से सब्सिडी की राशि इस महीने पांच रुपए ही बनती है।


क्रूड ऑयल की कीमतों में आई भारी गिरावट के बीच एलपीजी (लिक्विड पेट्रोलियम गैस) के दामों में भी बड़ी गिरावट आई है। अप्रैल माह में 822 रुपए में मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किग्रा) की कीमत 217 रुपए घटकर 605 रुपए हो गई है। मप्र के ग्‍वालियर के श्री राधे इंडेन सिल्वर स्टेट के संचालक श्यानंद शुक्ला का कहना है सिलेंडर सस्ते हो जाने के कारण इस माह उपभोक्ताओं के खातों में  सब्सिडी के रुपए नहीं आएंगे, क्योंकि यह कीमतें गैस सिलेंडर की वास्तविक कीमतों के बराबर हो गए हैं। 216 रुपए आम घरेलू सिलेंडर पर सब्सिडी आती थी, लेकिन अब सब्सिडी शून्‍य हो जाएगी। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी 256 रुपए घट गए हैं। ऐसे में 19 किलो का जो नीला सिलेंडर अब तक 1456 में मिलता था वह अब 1199.50 रुपए में मिलेगा।


उज्जवला वालों के खाते में 822 नहीं 605 रुपए आएंगे कोरोना वायरस के दौर में राहत के लिए शासन द्वारा 3 गैस सिलेंडर यूपी उज्जवला कनेक्शन धारकों को दिए जा रहे हैं। इसके लिए शासन द्वारा अप्रैल, मई व जून माह के सिलेंडरों की कीमत उज्जवला कनेक्शन धारकों के रजिस्टर्ड खातों में आ रही है। अप्रैल माह में सिलेंडर के 822 रुपए आए थे, लेकिन इस महीने 605 रुपए ही आएंगे। वहीं जिन उज्जवला कनेक्शन के हितग्राहियों ने खाते में रुपए आने के बाद भी सिलेंडर अब तक नहीं लिया, उनके खातों में संभवतः मई माह के सिलेंडर के लिए रुपए नहीं आएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 50 से 60 फीसदी उज्जवला सिलेंडरों की डिलीवरी अप्रैल माह में नहीं हुई है।


उपभोक्ता को जीएसटी भी देना पड़ता एलपीजी सिलेंडर खरीदने के एवज में  जीएसटी भी उपभोक्ताओं को अपनी जेब से ही भरना पड़ता है। सब्सिडी वाले 14 किलोग्राम गैस सिलेंडर खरीदने वाले उपभोक्ताओं को पांच फीसदी और कमर्शियल सिलेंडर खरीदने वाले को 16 फीसदी जीएसटी भरना पड़ता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ