ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी
बस्ती। सीओ गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम प्रभारी राज कुमार पांडेय और बस्ती कोतवाल रामपाल यादव की टीम ने किया गिरफ्तार।
25 हज़ार के इनामिया अवधनरायण उर्फ अवधशरण उर्फ गुड्डू मिश्रा को किया गिरफ्तार। बहुचर्चित पत्रकार अवनीश श्रीवास्तव हत्याकाँड में 10 वर्षो से फरार था वांछित, 25 हज़ार रुपये का इनामिया अभियुक्त । बस्ती कोतवाली ने धारा 302,201,174 दर्ज है मुकदमा। पुलिस ने 1 अदद मोटरसाकिल किया बरामद। 26.जून 2010 को मालवीय रोड रौता चौराहा पर पत्रकार अवनीश श्रीवास्तव की गोली मारकर हुई थी हत्या।
अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में चौकी इंचार्ज रौता कन्हैया पाण्डेय , स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव, मनोज राय, मनीन्द्र प्रताप चन्द, अभिषेक तिवारी, रविशंकर शाह , रमेश गुप्ता, देवेन्द्र निषाद, हरेन्द्र यादव, नवीन बर्नवाल, राहुल सिंह, का रहा योगदान।
0 टिप्पणियाँ