Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाज़ियाबाद मे गरीब जरूरमंदों 100 परिवारों को सूखे राशन की किट वितरण करके सेवादिवस के रूप मे जन्मदिन मनाया

 गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन व राज्यमार्ग राज्यमंत्री आदरणीय श्री जनरल वी के सिंह  जी के जन्मदिन के उपलक्ष मे साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे गरीब जरूरमंदों 100 परिवारों को सूखे राशन की किट वितरण करके सेवादिवस के रूप मे जन्मदिन मनाया l
 l रवि भाटी प्रदेश मंत्री (प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना) ने बताया आज गाज़ियाबाद के लोकप्रिय सांसद एवम केंद्रीय मंत्री आदरणीय जनरल वी. के. सिंह जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गाज़ियाबाद की जनता, भाजपा कार्यकर्त्ताओ और अपने समर्थको से अपील की थी की कोरोना वायरस को हराने की जंग मे देश की इस सामूहिक लड़ाई मे जब हर कोई किसी ने किसी तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे मे बहुत से ऐसे परिवार है जिनके पास रोज का भोजन जुटा पाना मुश्किल हो रहा है ऐसे जरूरतममंदो परिवारों को भोजन देकर या अन्य सेवाएं करके मेरा जन्मदिन मनाए l


आज हमने उनका जन्मदिन 100 जरुरतमंदो परिवारो को भोजन के लिए एक हफ्ते के सूखे राशन की किटे वितरण करके मनाया l इस अवसर पर रवि भाटी, कैलाश यादव, आदि सहयोगी साथ रहे सभी ने आदरणीय सांसद जी को जन्मदिन की बधाई के रूप मे जनसेवा की और आदरणीय सांसद जी के लिए ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ