भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दिया.
राजीव बिंदल ने इस्तीफे में कहा कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग के निदेशक की गिरफ्तारी के बाद से ही अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी पर उंगलियां उठाई जा रही हैं.
वह चाहते हैं कि इस मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच हो, इसीलिए वह अपना इस्तीफा नैतिकता के आधार पर दे रहे हैं.
हाल ही में स्वास्थ्य सेवा निदेशक ए के गुप्ता को भ्रष्टाचार के कथित आरोप में विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने स्वास्थ्य निदेशक को निलंबित कर दिया था. बताया जा रहा था कि उनके खिलाफ पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप थाl
0 टिप्पणियाँ