Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जरूरतमंदों को बाटी खाद्यान्न सामग्री नरेंद्र राठी

साहिबाबाद: हमारे पड़ोस में मैं0 रामकुमार किराना स्टोर से 50 बैग जिसमे प्रत्येक में सूखा सामान जैसे 5 किलो आटा,5 किलो चावल, 3 किलो दाल,2 किलो चीनी,सरसो कातेल,हल्दी,नमक,मिर्च,मशाला आदि थे, खरीदा कर , ओर वास्तव में जो जरूरत बन्द लोग है।


उनको को उनकी जांच करके दिया गया,ओर सींता रसोई जो पिछले दिनों से चल रही है, उसके संचालक अशोक शाह ओर बी एन तिवारी के निर्देश पर  75 किलो चावल दिए। प्रतिदिन इस तरह की सेवा की जा रही  है, लेने वाला शर्मिंदा न हो इसलिये मदद लेते हुए फ़ोटो नही है खिंचवाया 


आगे हमेशा की भांति यह सेवा चलती रहेगी ।
कल जो मज़दूर भाई अपने घर पैदल जा रहे है उनकी सेवा की जाएगी। नरेंद्र राठी सदस्य--अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य- परामर्श दात्री समिति
उत्तर रेलवे (भारत सरकार)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ