Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कामगारों को खाना बिस्कुट फल पानी लस्सी तथा मुंह पर लगाने के लिए मास्क बाटे : मनोज गोयल

कौशांबी स्थित एंजेल माल में प्रवासियो तथा  प्रदेश के  दूरदराज क्षेत्र से आकर बसे  कामगारों को रोककर अपने गृह नगर और गृह राज्य सरकार द्वारा भेजा जा रहा है आज क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल तथा जयपुरिया एंक्लेव सोसाइटी आरडब्ल्यू की टीम तथा  लव केयर  फाउंडेशन द्वारा।


  इन लोगों को खाना बिस्कुट फल पानी लस्सी तथा मुंह पर लगाने के लिए मास्क उपलब्ध कराए गए किसी भी तरह की इन लोगों को परेशानी ना हो इसका भी ख्याल रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए यह सब कार्य किया गया इस अवसर पर जयपुरिया एंक्लेव सोसाइटी के अध्यक्ष एसपी सिंह जी महामंत्री शोभा रानी बरनवाल भाजपा नेता अवधेश कटिहार अतुल गर्ग संतोष कुमार वर्मा उमा मेहरा लव केयर लव केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय दादू जी नागराजन कुल रतन बृजेश अग्रवाल सहित अन्य क्षेत्र वासियों ने इस कार्य में सहयोग किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ