गाजियाबाद : कोविड-19 के चलते आज 39 वे दिन महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी जी द्वारा लिए गए फैसले से प्रभावित होकर।
कुछ जरूरत मंद परिवार जो लॉक डाउन के कारण फ़स गए थे ऐसे 60 लोगो को अपने गांव जाने के लिए हमने उनके रेल भाड़े के लिए आर्थिक मदद की साथ में 30 परिवारों को राशन की किट भी वितरण की।
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू ने भी फसे हुए ऐसे श्रमिक परिवारो की सहयता करने के लिए कांग्रेसियो से अपील की। वही अपने आवास पर चल रही कांग्रेस रसोई द्वारा सहयता अभियान जारी है।
नरेन्द्र भारद्वाज के साथ सहयोग करने में मनोज भारद्वाज, सचिन भारद्वाज एवं मनीष भारद्वाज, जीतेन्द्र गौड़ धोबी, मुनींद्र सिंह बिल्ला, मोनू पंडित, वासुदेव शर्मा, राहुल शर्मा, देवा भैया(देवा भईया हेल्प फाउंडेशन )
0 टिप्पणियाँ